खबर पक्की, 3 मार्च, रतलाम। रतलाम में एक कार के अंदर से शव मिला है। गुरुवार शाम स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में आने वाले फ्रीगंज में सूचना मिलने पर लोग एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि शव से बदबू आने पर लोगों को पता लगा। पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची तो मास्क लगाकर शव को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा।
मौके पर रतलाम एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल और थाना प्रभारी स्वराज डाबी फोर्स मौजूद रही।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा युवक
कार इसी क्षेत्र के रोशन कुमार वर्मा की है। यह कंडम हालत में पिछले 8-9 माह से रोड किनारे खड़ी थी। वहीं पास एक दुकान में सीसीटीवी लगा था। पुलिस व साइबर टीम ने फुटेज चेक किया।इस पर 1 अप्रैल की रात 3 बजे एक युवक कार का ड्राइवर साइड का गेट खोलते दिखा। गेट खोलने के बाद उसने पास में ही टॉयलेट की। वापस कार के पास आया। ड्राइवर साइड से कार के अंदर गया और गेट लगा लिया। बताया गया कि जिस तरह से युवक सीसीटीवी में दिखा है वह नशे में नजर आ रहा है।
पीछे की साइड में लेटा हुआ मिला
युवक का शव कार के पीछे की सीट के नीचे लेटा हुआ मिला है। पुलिस ने 1 अप्रैल के बाद के भी सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन युवक एक बार ही कार के अंदर जाता दिखाई दिया। बाहर निकलते हुए नजर नहीं आया। पुलिस को शंका है शराब के नशे में जाकर यह कार में सो गया। चारो तरफ से गेट बंद होने के कारण दम घुटने से मौत की संभावना है। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि अज्ञात लाश मिली है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
कार में मिला शव, निकालते समय बदबू आई : पुलिस को पहनना पड़ा मास्क; सीसीटीवी कैमरे में अंदर जाते दिखा युवक
