• Fri. Apr 4th, 2025

जयपुर-ब्लास्ट के आतंकी को जेल

BySurendra Jain

Apr 3, 2025

खबर पक्की, 3 मार्च, रतलाम। जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज को गुरुवार को रतलाम कोर्ट ने जेल भेज दिया। उसे गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की के मामले में जेल भेजा गया है। फिरोज को लेकर जाने के लिए जयपुर से एनआईए भी रतलाम पहुंची है। एनआईए उसका ट्रांजिट रिमांड मांगेगी। इसके बाद उसे जयपुर लेकर रवाना होगी।
5 लाख का इनामी आतंकी रतलाम निवासी फिरोज (48) एक महीने से रतलाम छिपा हुआ था। उसने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ के घर पनाह ले रखी थी। फिरोज, मंसूर का साला है।
फिरोज आनंद कॉलोनी के जिस घर रह रहा था, वहां से 100 मीटर दूर ऑफिसर्स कॉलोनी है, जहां डीआईजी से लेकर कलेक्टर, एसपी समेत तमाम पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के बंगले हैं। आतंकी फिरोज पुलिस से बचने के लिए बुर्का पहनकर घर से बाहर निकलता था।
एसपी अमित कुमार के अनुसार रतलाम में फिरोज का किस-किस ने सपोर्ट किया है, उसकी जांच की जाएगी। चूंकि केस एनआईए ने दर्ज किया है, तो उसके आने के बाद ही जांच का दायरा आगे बढ़ाया जाएगा। कोर्ट से फिरोज का रिमांड मांगा जाएगा, ताकि उससे पूछताछ हो सके। अभी तक की पूछताछ में वह कुछ भी नहीं बोला है।

error: Content is protected !!