• Fri. Apr 4th, 2025

बेकाबू होकर मकान में घुसी यात्री बस, ड्राइवर समेत 4 घायल

BySurendra Jain

Apr 3, 2025

खबर पक्की, 3 मार्च, रतलाम। जिले के जावरा के गांव परवलिया में गुरुवार सुबह जोधपुर से हैदराबाद जा रही यात्री बस फोरलेन पर बेकाबू होकर बाछड़ा बस्ती में जा घुसी। बस माता के ओटले को टक्कर मारते हुए एक घर से जा टकराई। हादसे में ड्रायवर समेत 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें जावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रिंगनोद थाने के ढोढर पुलिस चौकी अंतर्गत रतलाम-लेबड़ फोरलेन स्थित परवलिया में सुबह 5 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, बस मंदसौर की ओर से जावरा होकर इंदौर जा रही थी। बस के आगे सीमेंट का ट्राला चल रहा था
ट्राले से गिरी सीमेंट की बोरियां, बेकाबू होकर टकराई बस
इस दौरान अचानक से ट्राले से सीमेंट की बोरिया सड़क पर गिर गई। बस की स्पीड तेज थी, बस के पहिए सीमेंट के कट्टे (बोरी) पर चढ़ गए, जिससे बस का बैलेंस बिगड़ गया। बस सड़क किनारे बने माताजी के ओटले से टकराते हुए रितेश चौहान के मकान के बाहर बने वॉशरूम की दीवार से जा टकराई।
हादसे के समय बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। अचानक से हुए घटनाक्रम के बाद यात्री घबरा गए, चीख पुकार मच गई। घटना के समय रितेश की मां सायरा वॉशरूम में थी। जो टक्कर से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर ढोढर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हादसे में बस ड्रायवर अमजल (40) कांच तोड़कर बाहर जा गिरा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सहायक ड्राइवर बलवीर (35) पिता नारायण, क्लीनर जय कांत (25) पिता देवरा तीनों निवासी सायला जोधपुर (राजस्थान) घायल हो गए। घटना के बाद गुरुवार सुबह टोल प्लाजा की क्रेन से बस को घटना स्थल से हटाया गया।

error: Content is protected !!